IPL 2018, CSK vs KKR: चेन्नई ने 203 रनों के लक्ष्य को हासिल कर दर्ज की जीत, कोलकाता को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 के पांचवें मैच में 203 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।

By सुमित राय | Published: April 11, 2018 12:18 AM

Open in App

चेन्नई, 11 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 के पांचवें मैच में 203 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की और कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आंद्रे रसेल (नाबाद 88 रन) की पारी की बदौलत 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे चेन्नई की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। चेन्नई की जीत के हीरो सैम बिलिंग रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (42) और अंबाती रायुडू (39) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। छठे ओवर में टॉम कुर्रन ने शेन वाटसन को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। शेन वाटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।

वाटसन के आउट होने के बाद चेन्नई सुर किंग्स का रन रेट धीमा होने लगा और नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने रायुडू को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन ही बना सके। उनका कैच विनय कुमार ने सुनील नरेन की गेंद पर 101 के कुल स्कोर पर लपका।

रैना के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान धोनी पर आ गई। हालांकि धोनी टीम के स्कोरबोर्ड को चला रहे थे, लेकिन टीम को जिताने का प्रेशर उन पर दिख रहा था। इसी बीच सैम बिलिंग ने अपना खेल खेला और तेजी से रन बटोरते हुए चेन्नई की रनगति को एक बार फिर रफ्तार दे दी। 155 के स्कोर पर पीयूष चावला ने धोनी को पवेलियन भेज दिया।

बिलिंग 19वें ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट मारने के प्रयास में टॉम कुर्रन की गेंद पर रॉबिन उथप्पा के हाथों लपके गए। चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। इन जरूरी रनों को ड्वायन ब्रावो (नाबाद 11, सात गेंद, एक छक्का) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 11, पांच गेंद, एक छक्का) की जोड़ी ने पांच गेंदों में ही हासिल कर अपनी टीम को दूसरी जीत दिला दी।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (नाबाद 88 रन, 36 गेंद, 11 छक्के, 1 चौका) की तूफानी पारी के दम पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि एक समय कोलकाता ने अपने 10 ओवरों में 89 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रसेल ने मैच का रूख बदल दिया और रनों का सैलाब ला दिया। कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही।

कोलकाता को सुनील नरेन (12) ने तेज शुरुआत दी और दीपक चहर के पहले ओवर में दो शानदार छक्के जड़े। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने स्पिनर हरभजन सिंह को गेंद थमाई और उन्होंने तीसरी गेंद पर नरेन को आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिला दी। नरेन ने हरभजन की गेंद पर भी छक्का मारना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई और सुरेश रैना ने शानदार कैच पकड़ा।

नरेन के आउट होने के बाद भी कोलकाता की रनगति रुकी नहीं। रोबिन उथप्पा (29) और क्रिस लिन शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन लिन को रवींद्र जडेजा ने 51 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। लिन ने 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रहे नितीश राणा (16) ने वाटसन की गेंद को स्कावयर लेग के ऊपर से मारना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाद जांघ पर लग हवा में उछल गई और धोनी ने उसे लपक लिया।

राणा के आउट होने के बाद उथप्पा, रैना की शानदार फील्डिंग के बाद विकेटों पर लगी सीधी थ्रो के कारण पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए। इसके बाद रिंकू सिंह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। इसके बाद आई आंद्रे रसेल की आंधी और केकेआर का स्कोर 202 तक पहुंच गया। चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन, जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाईट राइडर्सएमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या