चोट के बाद KKR के इस खिलाड़ी को जाना पड़ा ग्राउंड से बाहर, अब भी IPL खेलने की उम्मीद

चोट के कारण क्रिस लिन 22 फरवरी से यूएई में शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पाएंगे।

By सुमित राय | Updated: February 22, 2018 12:25 IST

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तानी के दावेदार माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन दाएं कंधे की चोट के बाद टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें उम्मीद है कि वो आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलेंगे। बता दें कि लिन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में बुधवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में फील्डिंग के दौरान लगी थी।

एक्स-रे के बाद यह बताया जा रहा है कि 27 साल के क्रिस लिन के कंधे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन तुरंत मैदान पर नहीं उतर सकते। हालांकि इस कारण वो 22 फरवरी से यूएई में शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियन टीम के फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स कंट्रीज ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान क्रिस लिन के दाएं कंधे की हड्डी खिसक गई थी, लेकिन बाद में यह वापस अपने जगह पर आ गई। इसके बाद एक्सरे में यह बात सामने आई की उनके कंधे में कोई बड़ी इंजरी नहीं है और वो जल्द ही ग्राउंड पर लौटेंगे। लेकिन इस स्टेज पर वो पाकिस्तान सुर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।

क्रिस लिन ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेने के कारण मैं काफी निराश हूं। हालांकि अब अपने रिहैबिलिटेशन और जल्द वापसी पर मेहनत करूंगा। उम्मीद है कि मैं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल पाउंगा।

27 वर्षीय क्रिस लिन का कंधे की चोट का पुराना इतिहास रहा है। उनके बाएं कंधे का तीन बार ऑपरेशन हो चुका है। इससे पहले क्रिस लिन ने कहा था कि वह अब कंधे से जुड़ी किसी परेशानी से बचेंगे। 

इससे पहले लिन कंधे की चोट और हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बिग बैश लीग 2017-18 का लगभग पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। इससे पहले पिछले साल के आईपीएल में भी फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में लगी चोट की वजह से केकेआर के लिए शुरुआती मैच खेलने के बाद अगले तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए थे। 

बता दें कि आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बार गौतम गंभीर के कोलकाता टीम से हटने के बाद क्रिस लिन को केकेआर की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

टॅग्स :क्रिस लिनआईपीएल 2018कोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या