IPL 2018: ब्रेंडन मैक्कुलम ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने एक उपलब्धि अपने नाम की।

By सुमित राय | Updated: April 8, 2018 22:12 IST

Open in App

कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2018 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने एक उपलब्धि अपने नाम की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैक्कुलम टी-20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले ब्रेंडन मैक्कुलम को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए आज आठ रन की दरकार थी। उन्होंने आरसीबी की पारी की चौथी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने केकेआर के आर विनय कुमार की गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैक्कुलम ने 27 गेंद में 43 रनों की पारी खेली। अब आईपीएल टी-20 में उनके खाते में 9035 रन हो गए हैं। टी-20 में नौ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। वह अब तक 323 मैचों में 11068 रन बना चुके हैं।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या