भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार आईपीएल के नॉक आउट चरण के दौरान कुछ प्रदर्शनी महिला-टी0 मैचों का आयोजन कर सकता है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई दरअसल महिलाओं के टी20 लीग के शुरू करने की योजना से पहले इन मैचों के जरिए इनकी लोकप्रियता को लेकर परखने की कोशिश कर रहा है।
क्रिकेट की प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष विनोद राय के अनुसार बीसीसीआई महिलाओं के आईपीएल को शुरू करने पर गंभारता से विचार कर रहा है और इस साल इस सिलसिले में काफी कुछ नया प्रयास किया जा सकता है।
विनोद राय ने इस बारे में रविवार को बताया, 'अगर हमें लगता है कि कुछ प्रदर्शनी मैच हम आयोजित कर सकते हैं तो बीसीसीआई इस साल यह करना चाहेगा। महिला क्रिकेटर्स भी आईपीएल खेलने का हक रखती हैं।'
बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन के बाद महिला आईपीएल की चर्चा तेज हुई थी। गौतम गंभीर ने भी पिछले साल बीसीसीआई से महिला आईपीएल आयोजित कराने की गुजारिश की थी। साथ ही गंभीर ने यह भी कहा था कि ये मैच पुरुषों के आईपीएल से पहले आयोजित किए जाएं।
आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने इससे पहले अक्टूबर में भी महिला आईपीएल को लेकर एक बैठक में चर्चा में की थी। बीसीसीआई की सीओए के अन्य सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान डायना ए़डुलजी ने हालांकि कहा कि महिला आईपीएल से पहले बहुत तैयारी करने की जरूरत है और इसके लिए थोड़ा समय और चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस प्रदर्शनी मैच में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी महिला क्रिकेटर हिस्सा ले सकती हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले से महिला और पुरुषों का बिग बैश लीग सफलतापूर्वक आयोजित करता रहा है।