CSK Vs KKR: चेन्नई में राजनीतिक विरोध के बीच सुपरकिंग्स को चुनौती देंगे नाइट राइडर्स

धोनी को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी और सुरेश रैना से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

By भाषा | Updated: April 10, 2018 11:13 IST

Open in App

चेन्नई, 10 अप्रैल: पिछले दो साल में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को आईपीएल 11 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी तो उसका इरादा अपने फैंस को जीत का तोहफा देने का होगा। मुंबई इंडियंस पर पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। 

मई 2015 के बाद चेन्नई टीम पहली बार एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेलेगी और उसके धुर समर्थकों के लिये यह किसी जश्न से कम नहीं होगा। टीम को अभ्यास करते देखने भी बड़ी तादाद में उसके समर्थक जुटे थे।

मैदान से बाहर राजनीतिक दल शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कावेरी प्रबंधन बोर्ड बनाने की मांग की है और मैचों में व्यवधान पैदा करने की भी धमकी दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि मैच शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को शेड्यूल की जानकारी दे दी गई है और वे हालात से निपटेंगे।

पिछले मैच में गत चैम्पियन मुंबई के खिलाफ चेन्नई टीम हार की कगार पर थी लेकिन ड्वायन ब्रावो ने 30 गेंद में 68 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया । ब्रावो, केदार जाधव और अंबाती रायुडू को छोड़कर हालांकि चेन्नई का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और धोनी इसमें सुधार चाहते होंगे।

धोनी को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी और सुरेश रैना से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। जाधव पहले मैच में मांसपेशी में खिंचाव आने के कारण इस मैच में नहीं खेल सकेंगे।

चेन्नई की टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी चोट के कारण नहीं उतार सकती उतारना और ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।

स्पिनर हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर ने मिलकर मुंबई में पांच ही ओवर फेंके लेकिन यहां स्पिनरों की मददगार पिच पर उनकी भूमिका अधिक होगी।कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मैच में सुनील नारायण के आक्रामक 50 रन की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू को हराया।  दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन खतरनाक बल्लेबाज है। गेंदबाजी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी लेकिन टॉम कूर्रन अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)

चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, , रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाईट राइडर्सएमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या