IPL 2017 में सबसे महंगे बिके थे ये टॉप 10 खिलाड़ी, जानिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2017 में सबसे महंगे बिके थे बेन स्टोक्स, जिन्हें पुणे ने 145. करोड़ में खरीदा था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 27, 2018 09:59 IST

Open in App

आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में हो रही है। इस बार की नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार खेल रही आठ टीमें 18 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर चुकी हैं। एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, ऐसे में इस बार की नीलामी में अधितम 182 खिलाड़ी बिक सकते हैं। 

इस बार की नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा, ये तो थोड़ी देर में पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले एक नजर डालिए आईपीएल 2017 में सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ियों में। पिछले साल कुल 66 खिलाड़ी बिके थे, जिनमें से 27 विदेशी खिलाड़ी थे।

IPL 2017 में सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी

1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड): कीमतः 14.5 करोड़ रुपयेइंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गई थी। आखिरकार स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम ने 14.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। वह आईपीएल 2017 के सबसे महंगे और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।

2. टाइमल मिल्स (इंग्लैंड): कीमतः 12.0 करोड़ रुपयेइंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को आरसीबी ने 12.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा। मिल्स अपनी इस कीमत से खुद हैरान रह गए थे।

3.कगीसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका): कीमतः 5 करोड़ रुपयेइस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीकी युवा तेज रबादा, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

4.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड): कीमत: 5 करोड़ रुपयेन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

5.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): कीमतः 4.5 करोड़ रुपयेऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

6.क्रिस वोक्स (इंग्लैंड): कीमतः 4.2 करोड़ रुपयेइंग्लैंड के इस ऑलराउंडर के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने चुकाई थी 4.2 करोड़ रुपये की कीमत।

7.राशिद खान (अफगानिस्तान): कीमत: 4 करोड़ रुपयेअफगानिस्तान के 17 साल के इस युवा स्पिनर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदकर सबको चौंका दिया था।

8.नाथन कॉल्टर नाइल (ऑस्ट्रेलिया): कीमतः 3.5 करोड़ रुपयेइस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को कोलकाता ने 3.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

9.कर्ण शर्मा (भारत): कीमतः 3.2 करोड़ रुपयेइस भारतीय लेग स्पिनर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 3.2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

10.टी नटराजन (भारत): कीमतः 3 करोड़ रुपयेतमिलनाडु के इस तेज गेंदबाज के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने करोड़ रुपये खर्च करते हुए सबको चौंका दिया था।   

टॅग्स :आई पी एलआईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या