IPL फ्लैशबैक: इन दो गेंदबाजों के बीच मची थी 2012 में पर्पल कैप जीतने की होड़, जानिए किसने मारी थी बाजी

IPL 2012 purple cap: आईपीएल 2012 में पर्पल कैप जीतने के लिए दो गेंदबाजों के बीच करीबी जंग देखने को मिली थी, जानिए अंत में किसने मारी थी बाजी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2019 7:35 AM

Open in App

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। हम आपके लिए लाएं हैं आईपीएल के सभी 11 सीजन के फ्लैशबैक। आईपीएल 2012 में कई गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन कौन बना था, पर्पल कैप, यानी कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज। आइए आज एक नजर डालते हैं आईपीएल 2012 सीजन में सबसे कामयाब रहे टॉप-5 गेंदबाजों पर। 

2012 आईपीएल का फाइनल कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने चेन्नई को 5 विकेट से हराते हुए पहली बार आईपीएल खिताब जीता था। 

मोर्ने मोर्कल ने जीता था 2012 में पर्पल कैप

1.मोर्ने मोर्कल: आईपीएल 2012 का खिताब भले ही कोलकाता ने जीता था लेकिन उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय मिला था, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को। मोर्कल ने आईपीएल 2012 में 16 मैचों में 25 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीता था।

सुनील नारायण ने 2012 आईपीएल में 24 विकेट झटके थे

2.सुनील नारायण: आईपीएल 2012 में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे कोलकाता के सुनील नारायण, जिन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट झटके थे और अपनी टीम कोलकाता को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

लसिथ मलिंगा के नाम इस सीजन में रहे थे 22 विकेट" title="लसिथ मलिंगा के नाम इस सीजन में रहे थे 22 विकेट"/>
लसिथ मलिंगा के नाम इस सीजन में रहे थे 22 विकेट

3.लसिथ मलिंगा: 2011 में पर्पल कैप जीतने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ललिथ मलिंगा आईपीएल 2012 में 14 मैचों में 22 विकेट लेते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे। 

उमेश यादव ने 19 विकेट लेकर चौथे नंबर पर रहे थे" title="उमेश यादव ने 19 विकेट लेकर चौथे नंबर पर रहे थे"/>
उमेश यादव ने 19 विकेट लेकर चौथे नंबर पर रहे थे

4.उमेश यादव: दिल्ली के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल 2012 में 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे थे। 

विनय कुमार ने 2012 आईपीएल में झटके थे 19 विकेट

5.विनय कुमार: आईपीएल 2012 में आरसीबी के तेज गेंदबाज विनय कुमार 15 मैचों में 19 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नबंर पर रहे थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)लसिथ मलिंगासुनील नरेनउमेश यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या