IPL 17: उद्घाटन समारोह और रिकॉर्ड,  16 करोड़ 80 लाख दर्शकों ने देखा, ‘वाचटाइम’ 1276 करोड़ मिनट रहा, जानें

IPL 17: स्टार स्पोटर्स प्रवक्ता ने कहा ,‘यह बड़ी उपलब्धि है जिसे स्टार स्पोटर्स के दर्शकों के प्रेम ने संभव कर दिखाया। हम अपने सभी साझेदारों और बीसीसीआई के साथ टाटा आईपीएल को धन्यवाद देते हैं।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2024 14:10 IST

Open in App
ठळक मुद्दे17वें सत्र में पहले दिन डिजनी स्टार नेटवर्क पर छह करोड़ ये अधिक दर्शकों ने प्रसारण देखा।गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराया था। खेल का ‘वाचटाइम’ (देखने का समय) 1276 करोड़ मिनट रहा जो किसी भी सत्र में पहले दिन का रिकॉर्ड है।

IPL 17: आईपीएल के 17वें सत्र के पहले दिन उद्घाटन समारोह और मैच को रिकॉर्ड 16 करोड़ 80 लाख दर्शकों ने देखा । मेजबान प्रसारक ने यह जानकारी दी। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक प्रसारक डिजनी स्टार ने कहा कि पहले दिन के खेल का ‘वाचटाइम’ (देखने का समय) 1276 करोड़ मिनट रहा जो किसी भी सत्र में पहले दिन का रिकॉर्ड है। आईपीएल के 17वें सत्र में पहले दिन डिजनी स्टार नेटवर्क पर छह करोड़ ये अधिक दर्शकों ने प्रसारण देखा। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराया था। स्टार स्पोटर्स प्रवक्ता ने कहा ,‘यह बड़ी उपलब्धि है जिसे स्टार स्पोटर्स के दर्शकों के प्रेम ने संभव कर दिखाया। हम अपने सभी साझेदारों और बीसीसीआई के साथ टाटा आईपीएल को धन्यवाद देते हैं।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये पिछले साल आईपीएल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व हरफनमौला डेविड वीसे ने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खफा थे। पिछले साल केकेआर के लिये आईपीएल के तीन मैच खेलने वाले 38 वर्ष के वीसे ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी इससे कतई खुश नहीं थे कि उन्हें यह बताया जाये कि कैसे रहना है या क्या पहनना है। उन्होंने पॉडकास्ट ‘हिटमैन फोर हायर : अ ईयर इन द लाइफ आफ अ फ्रेंचाइजी क्रिकेटर ’ में कहा ,‘उन्हें (पंडित को) भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है।

वह काफी सख्त, अनुशासनप्रिय किस्म के कोच हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार दुनिया भर से आये विदेशी खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या क्या पहनना है। वह काफी कठिन था।’ पंडित 2022 में केकेआर के कोच बने । इससे पहले उन्होंने विदर्भ को 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाये थे।

उनके कोच रहते मध्य प्रदेश ने 2022 में रणजी ट्रॉफी जीती थी। टी20 विश्व कप 2022 में नामीबिया टीम के साथ रहे वीसे ने कहा ,‘वह अपने तरीके से चीजों को करना चाहते थे जो कई खिलाड़ियों को रास नहीं आया। इससे चेंजिंग रूम में तनाव भी हो गया था। खिलाड़ी खफा थे क्योंकि मैकुलम के जाने के बाद काफी कुछ बदलता देख रहे थे।’ वीसे ने कहा कि वह बदलते माहौल से विचलित नहीं थे। उन्होंने कहा ,‘मेरा यह मानना था कि यह तुम्हारा सर्कस है । जैसे चाहो चलाओ । मैं यहां खेलने आया हूं और मुझसे जो कहा जायेगा, मैं करूंगा। लेकिन कुछ खिलाड़ी मुझसे ज्यादा जिद्दी थे।’

टॅग्स :आईपीएल 2024IPLचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या