BCCI ने लगभग तय कर लिया आईपीएल का शेड्यूल, जानिए कब से शुरू हो सकती है लीग

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित शेड्यूल तैयार किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 20, 2020 16:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल-13 की तारीखों से प्रसारणकर्ता खुश नहीं।बीसीसीआई ने दिया रेटिंग का हवाला।टी20 विश्व कप के टलने पर आईपीएल संभव।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-13 की संभावित तारीख 26 सितंबर से आठ नवंबर के बीच तय कर ली है।

अब खबर आ रही है कि इस शेड्यूल से ब्रॉडकास्टर्स खुश नहीं हैं, क्योंकि इसमें दिवाली का सप्ताह शामिल नहीं है। बीसीसीआई हालांकि स्टार इंडिया को इस मामले में सफाई देने को तैयार है।

बदल चुका है खेल की नजर से दिवाली का प्रारूप

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक बीते कुछ सालों में दिवाली का प्रारूप बदल गया है। बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की रेंटिंग्स इन सप्ताह में अब ज्यादा अच्छी नहीं रहती। इसी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को दिवाली ब्रेक दिया जाता है, ताकि वह भी अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें।

टी20 विश्व कप का आयोजन टलने पर आईपीएल को करवाया जा सकता है।

दिवाली के सप्ताह बार्क रेंटिंग्स में गिरावट

उन्होंने कहा, "हम स्टार इंडिया के साथ बैठकर इस मुद्दे पर कभी भा बात कर सकते हैं। हमने हालांकि उनसे बार्क रेंटिंग के बारे में बात की है क्योंकि वह सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के मैच भी प्रसारित करती है। दिवाली के सप्ताह में बार्क रेंटिंग्स में गिरावट देखी गई है इसलिए हमारी राष्ट्रीय टीम इस दौरान ब्रेक लेती है।

उन्होंने आगे कहा, "सिर्फ खिलाड़ियों को ब्रेक ही नहीं मिलता है बल्कि वह देश के सबसे बड़े त्योहार में अपने करीबियों के साथ अच्छा समय बिता पाते हैं। अगर किसी तरह की असमंजस है तो हम प्रसारणकर्ता के साथ बैठकर इस पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं। यही कारण है कि आईपीएल को दिवाली सप्ताह तक नहीं खिंचा जा रहा है।"

कोरोना के चलते भारत में फिलहाल खेल गतिविधियां स्थगित हैं।

दिवाली के वक्त विज्ञापन से भारी कमाई की कोशिश में ब्रॉडकास्टर

ब्रॉडकास्टर स्टार दिवाली के हफ्ते में विज्ञापन के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है। इसी कारण से वह चाहता है कि बीसीसीआई इस शेड्यूल को नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक लेकर जाए। ब्रॉडकास्टर का कहना है कि इस बार आईपीएल में ज्यादातर मैच दोपहर के समय होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे।

टॅग्स :बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरसदिवाली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या