IPL 13: आज से हैदराबाद के अभियान की शुरुआत, मैच से पहले राशिद खान ने दी 'खास सलाह'

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 21, 2020 3:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद-आरसीबी के बीच खेला जाएगा सीजन का तीसरा मैच।जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी टीमें।राशिद खान ने बल्लेबाजों को दी खास सलाह।

आईपीएल सीजन 13 के तीसरे मुकाबले में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। इस मुकाबले से पहले हैदराबाद के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने टीम के बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है।

बल्लेबाजों को दी सलाह

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में राशिद खान ने कहा, "यूएई में आप हमेशा बड़े शॉट के लिए नहीं जा सकते। हमारे पास मिडिल ऑर्डर में विजयशंकर, मनीष पांडे समेत अन्य युवा बल्लेबाज हैं, जो लंबे-लंबे शॉट लगा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी बड़े ग्राउंडस पर आपको समझदारी से क्रिकेट खेलने की जरुरत होती है। चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस मैच को अंत तक लेकर गए और इसे बेहतर तरीके से खत्म किया। मुझे लगता है कि इन चीजों को जो टीम अच्छी तरह से करेगी वह सफल होगी।"

राशिद खान ने 46 आईपीएल मैच खेले हैं।

विकेट लेने के बारे में कभी नहीं सोचते राशिद खान

राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने तीन सत्र में 55 विकेट अपने नाम किये हैं लेकिन इस अफगानिस्तानी स्पिनर का कहना है कि उनका ध्यान विकेट लेने पर नहीं बल्कि किफायती गेंदबाजी करने पर लगा होता है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलने वाले दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज ने कहा, ‘‘कभी इतने सारे विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा।’’  

राशिद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच से पहले मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मेरा ध्यान हमेशा टीम के लिये किफायती गेंदबाजी करने पर लगा होता है। जब मैं किफायती गेंदबाजी करता हूं तो दूसरे छोर के गेंदबाजों को विकेट लेने में मदद मिलती है। मैं डॉट गेंद डालने और बल्लेबाजों पर दबाव डालने पर ध्यान लगाता हूं ताकि वह जोखिम ले सके। मेरा ध्यान टीम की जरूरतों पर होता है, जिससे टीम को मदद मिलती है, वह मेरे लिये महत्वपूर्ण है।’’

दोनों टीमें-

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मिशेल मार्श, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)IPL 2020राशिद खानसनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या