International Masters League T20 final: 120 गेंद में 149 रन बनाओ और चैंपियन बनो?, सचिन और लारा में भिड़ंत, रायपुर से लाइव स्कोर

International Masters League T20 final: ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 16, 2025 21:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देInternational Masters League T20 final: कप्तान लारा 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। International Masters League T20 final: सिमंस ने 41 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। International Masters League T20 final: वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान ब्रायन लारा और भारत मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर हाथ में है।

International Masters League T20 final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत को जीतने के लिए 120 गेंद में 149 रन की जरूरत है।  वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान ब्रायन लारा और भारत मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर हाथ में है। इंडीज खिलाड़ी सिमंस ने 41 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। कप्तान लारा 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत की ओर से विनय कुमार ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। शहबाज नदीम ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट निकाले। स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी को 1-1 विकेट मिला। भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान औ यूसुफ पठान में जौहर दिखाएंगे।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरटीम इंडियाWest Indiesब्रायन लारावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या