International Masters League T20: सचिन तेंदुलकर की टीम 4 अंक के साथ नंबर-1?, इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से रौंदा, मास्टर ब्लास्टर ने खेली 21 गेंद में 34 रन की पारी

International Masters League T20: घरेलू टीम के लिए गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली जबकि युवराज सिंह 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 12:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देInternational Masters League T20: बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने 02 विकेट लिए।International Masters League T20: इंडिया मास्टर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। International Masters League T20: इंग्लैंड मास्टर्स को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया।

International Masters League T20: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली जिससे इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराया। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंडिया मास्टर्स ने 132 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

कप्तान तेंदुलकर ने क्रिस शॉफील्ड की गेंद पर आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्का लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया। घरेलू टीम के लिए गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली जबकि युवराज सिंह 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

जिससे इंडिया मास्टर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने तीन जबकि तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन और बाएं हाथ के स्पिनर पवन ने दो-दो विकेट लिए।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या