HighlightsInternational Masters League T20, 2025: इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में जीत से वंचित रह गई।International Masters League T20, 2025: नाथन रियरडन ने 39 गेंदों पर 83 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।International Masters League T20, 2025: डेनियल क्रिश्चियन ने 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर शुरुआत दिलाई।
International Masters League T20, 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने रायपुर में इंग्लैंड मास्टर्स को 3 विकेट से मात दी। इंग्लैंड मास्टर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाकर बाजी मार ली। इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में जीत से वंचित रह गई। डेनियल क्रिश्चियन ने 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को शुरुआत दिलाई। नाथन रियरडन ने 39 गेंदों पर 83 रन बनाकर मैच को लगभग अपने नाम कर लिया।
International Masters League T20, 2025: सेमीफाइनल लाइनअप
13 मार्चः ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स बनाम भारत मास्टर्स
14 मार्चः श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स।
16 मार्चः फाइनल।
International Masters League T20, 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025- अंक तालिका
1. श्रीलंका मास्टर्सः 08
2. भारत मास्टर्सः 08
3. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्सः 06
4. वेस्टइंडीज मास्टर्सः 06
5. दक्षिण अफ्रीका मास्टर्सः 02
6. इंग्लैंड मास्टर्सः 00।
टिम ब्रेसनन ने 19वें ओवर में हैट्रिक ली, लेकिन इंग्लैंड मास्टर्स के लिए जीत हासिल करना बहुत मुश्किल था। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया और गुरुवार को सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगा। इयोन मोर्गन की 32 गेंदों पर 64 रनों की पारी ने फिल मस्टर्ड के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की नींव रखी।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 2025 की टीम तय हो गई। अंतिम-4 में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम पहुंच गई है और दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मास्टर्स की टीम बाहर हो गई। 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल टक्कर 16 मार्च को खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम 13 मार्च को पहले सेमीफाइनल खेलेगी। भारतीय टीम 5 मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर दूसरे पायदान पर रही। भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से होगा। ग्रुप चरण में पहले पायदान की टीम श्रीलंका मास्टर्स की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स से 14 मार्च को भिड़ेगी।