International Masters League T20, 2025: अंतिम-4 में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया?, दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड बाहर, 13-14 को सेमीफाइनल-16 मार्च को फाइनल

International Masters League T20, 2025: भारतीय टीम 5 मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर दूसरे पायदान पर रही। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2025 16:15 IST2025-03-12T16:13:30+5:302025-03-12T16:15:43+5:30

International Masters League T20, 2025 India, West Indies, Sri Lanka Australia in final 4 South Africa England out semi-final on 13-14 march and final on 16 March | International Masters League T20, 2025: अंतिम-4 में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया?, दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड बाहर, 13-14 को सेमीफाइनल-16 मार्च को फाइनल

Masters League 2025

HighlightsInternational Masters League T20, 2025: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम 13 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी।International Masters League T20, 2025: 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। International Masters League T20, 2025: फाइनल टक्कर 16 मार्च को खेला जाएगा।

International Masters League T20, 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 2025 की टीम तय हो गई। अंतिम-4 में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम पहुंच गई है और दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मास्टर्स की टीम बाहर हो गई। 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल टक्कर 16 मार्च को खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम 13 मार्च को पहले सेमीफाइनल खेलेगी। भारतीय टीम 5 मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर दूसरे पायदान पर रही। 

International Masters League T20, 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025- अंक तालिका

1. श्रीलंका मास्टर्सः 08

2. भारत मास्टर्सः 08

3. वेस्टइंडीज मास्टर्सः 06

4. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्सः 04

5. दक्षिण अफ्रीका मास्टर्सः 02

6. इंग्लैंड मास्टर्सः 00।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को हराकर वेस्टइंडीज मास्टर्स आईएमएल सेमीफाइनल में

लेंडल सिमंस के शतक और रवि रामपॉल के पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने यहां दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वेस्टइंडीज की टीम ने मंगलवार की रात को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर सिमंस के 108 रन, कप्तान ब्रायन लारा के 34 गेंदों पर 29 रन और चैडविक वाल्टन के नाबाद 38 रन की मदद से पांच पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 171 रन ही बना पाई।

उसकी तरफ से जॉक कैलिस ने 45, रिचर्ड लेवी ने 44 और जैक्स रूडोल्फ ने 39 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से रामपॉल ने 26 रन देकर पांच विकेट लिए। वेस्टइंडीज की पारी का आकर्षण सिमंस का शतक रहा जिसके लिए उन्होंने 59 गेंद खेली तथा 13 चौके और पांच छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गार्नेट क्रूगर और मखाया एंटिनी ने दो-दो विकेट लिए। 

Open in app