Ind vs NZ, 2nd T20: पहले मैच में हार के बाद भारतीय महिला टीम में इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

पहले मैच में मिली हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उतरेगी।

By भाषा | Published: February 07, 2019 4:31 PM

Open in App

ऑकलैंड, सात फरवरी। पहले मैच में मिली हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उतरेगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 23 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 8 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम जब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो सबसे बड़ा प्रश्न अनुभवी मिताली राज के चयन का होगा, जिन्हें पिछले मैच में बाहर रखा गया था। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय एक विकेट पर 102 रन बना लिए थे। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के आउट होने के बाद हालांकि पूरी टीम 136 रन पर आउट हो गई। इससे 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार की यादें ताजा हो गई। 

पहले मैच में मिताली का अनुभव टीम के लिए जरूरी था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया। पहली बार उतरी प्रिया पूनिया ने मंधाना के साथ पारी का आगाज किया लेकिन पांच गेंद ही खेल सकी। युवा डायलान हेमलता भी चौथे नंबर पर नाकाम रही। 

टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में जुटा है और यही वजह है कि मिताली को बाहर रखा गया। युवाओं के नाकाम रहने के बाद इतने अहम मुकाबले में उन्हें उतारा जा सकता है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है जिसने आखिरी वनडे और पहले टी20 में भारत को हराया। 

मंधाना ने हार के बाद कहा था,‘‘मुझे 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर शीर्षक्रम के बल्लेबाज टिककर खेल सके तो दबाव नहीं बनेगा और अब मैं यही कोशिश करूंगी।’’

कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी। भारतीय टीम को तेज गेंदबाज लिया ताहूहू को संभलकर खेलना होगा जिसने वेलिंगटन में तीन विकेट लिये और प्लेयर आफ द मैच रही थी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, अरूंधती रेड्डी, शिखा पांडे, प्रिया पूनिया।

न्यूजीलैंड : एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बी, सोफी डेवाइन, हीली जेंसन, कैटलिन गुरी, ले कास्पेरेक, अमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, केटे मार्टिन, रोसमरी मायर, हन्ना रोव, लिया ताहूहू।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडहरमनप्रीत कौरमिताली राजस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या