नई दिल्ली, 23 अगस्त: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। झूलन ने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल में 56 विकेट झटके, जिसमें 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया गया एक मैच में 5 विकेट का कमाल भी शामिल है। उनके संन्यास का फैसला इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 से दो महीने पहले आया है।
पश्चिम बंगाल के नादिया में जन्मीं झूलन ने भारत के लिए अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू जनवरी 2002 में किया था। उन्हें महिला क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है। 35 वर्षीय झूलन ने टी20 क्रिकेट के अपने करियर के लिए बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों से मिले प्यार और समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज
झूलन गोस्वामी अब तक अपने करियर में 169 वनडे में 203 विकेट लिए हैं जो महिला क्रिकेट में सर्वाधिक हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट झटके हैं।
गोस्वामी को 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन टेस्ट में उनके बेहतरीन टेस्ट प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। उस मैच में झूलन ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेते हुए मैच में 78 रन देकर 10 विकेट लेते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की थी।
वह 2007 में आईसीसी वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द इयर का खिताब जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं। 2010 में उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड जीता था और दो साल बाद पद्मश्री जीतने वाली डायना एल्डुजी के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।