Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली।

By सुमित राय | Updated: April 12, 2018 17:29 IST

Open in App

नागपुर,12 अप्रैल। कप्तान मिताली राज (नाबाद 74), दीप्ति शर्मा (नाबाद 54) और स्मृति मंधाना (रिटायर्ड हर्ट 53) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने 45.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत खराब रही और जेमिमा रोड्रिगेज 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं वेदा कृष्णमुर्ती भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 18 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भरतीय टीम ने 6.1 ओवर में 23 के स्कोर पर अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि इस दौरान स्मृति मंधाना को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर होना पड़ा।

दो विकेट गिरने के बाद कप्तान मिताली राज ने 124 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए। मिताली का वनडे में यह 50वां अर्धशतक है। वहीं मंधाना ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 67 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 53 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया। मंधाना के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दीप्ति शर्मा ने 61 गेंदों पर नाबाद 54 रन में नौ चौके और एक छक्का उड़ाया। दीप्ति ने भी अपने करियर का आठवां अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के लिए अन्या श्रुबशोले ने आठ ओवर में 37 रन देकर दो विकेट झटके। 

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन बनाया। एमी एलन जोंस ने रन आउट होने से पहले 119 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 94 रन बनाए। कप्तान हीटर नाइट ने 59 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 36 रन की पारी खेली। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने 39 रन पर दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड ने 32 रन पर दो विकेट, दीप्ति शर्मा ने 35 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 47 रन पर दो विकेट हासिल किए। 

टॅग्स :मिताली राजस्मृति मंधानावेदा कृष्णामूर्तिदीप्ति शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या