इंडिया नहीं अब इस टीम में खेलते नजर आएंगे मोहम्मद शमी, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे मैच

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को लॉर्ड्स में होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे।

By सुमित राय | Updated: May 29, 2018 09:47 IST2018-05-29T09:47:54+5:302018-05-29T09:47:54+5:30

Indian Fast bowler Mohammed Shami Replaces Hardik Pandya in ICC World XI Squad | इंडिया नहीं अब इस टीम में खेलते नजर आएंगे मोहम्मद शमी, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे मैच

Indian Fast bowler Mohammed Shami Replaces Hardik Pandya in ICC World XI Squad

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चैरिटी मैच में खेलते नजर आएंगे। शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आईसीसी ने विश्व एकादश में जगह दी है। बता दें कि शमी को टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की जगह पर शामिल किया गया है।

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने बुखार होने के कारण इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद आईसीसी विश्व एकादश में उनके स्थान पर शमी को मौका दिया गया है। शमी के अलावा दिनेश कार्तिक को भी इस टीम में जगह मिली है, जो इस टीम में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

यह मैच 31 मई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसका मकसद कैरिबिया में हरिकेन नाम के तूफान के कारण तबाह हुए क्रिकेट स्टेडियम को मरम्मत के लिए फंड एकत्रित करना है।

शमी के अलावा इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी आईसीसी ने विश्व एकादश में जगह दी गई है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। राशिद इस टीम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के ही इयोन मोर्गन इस टीम के कप्तान हैं।

इस टीम में इंग्लैंड और भारत के अलावा अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी हैं, जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले  नेपाल के संदीप लामिछाने को भी विश्व एकादश टीम में जगह दी गई है।

आईसीसी वर्ल्ड एकादश : इयोन मोर्गन (इंग्लैंड, कप्तान), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैकलीनगन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), थिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रौंची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड), मोहम्मद शमी (भारत)।

Open in app