हार्दिक पंड्या ने शेयर किया पुराना वीडियो, लिखा- सपनों की ताकत को नजरअंदाज ना करें

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के ऑक्शन से पहले एक वीडियो शेयर किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 18, 2021 14:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज।हार्दिक पंड्या ने शेयर किया पुराना वीडियो।हार्दिक पंड्या ने युवा खिलाड़ियों को दिया खास संदेश।

आईपीएल 14 के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। इससे ठीक पहले भारतीय टीम में अपनी खास जगह बना चुके हार्दिक पंड्या ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है।

पंड्या बंधुओं को आईपीएल ने दिलाई पहचान

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं, जिस लीग ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

हार्दिक पंड्या दिखा खास संदेश

इस वीडियो के कैप्शन में हार्दिक पंड्या ने लिखा, "कभी अपनी सपनों की ताकत को नजरअंदाज ना करें। मैं खुशकिस्मत और आभारी हूं #IPLAuction हमेशा मुझे इस बात को याद दिलाता है कि हमने कितना लंबा सफर तय किया है।"

वीडियो में हार्दिक पंड्या कह रहे हैं, "हम दोनों (हार्दिक और क्रुणाल) का ये सपना है कि जैसे युसुफ पठान और इरफान पठान ने बड़ौदा और भारत के प्रतिनिधित्व किया है। वैसे ही हम दोनों भी करें।" इस वीडियो में हार्दिक पंड्या ने अपने सफर की झलक भी दिखाई है।

हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर एक नजर

हार्दिक पांड्या 11 टेस्ट में 17 शिकार कर चुके हैं। बात अगर 57 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 55 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/31 रहा। वहीं 43 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में पांड्या 38 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 532, वनडे में 1167, जबकि टी20 में 388 रन बनाए हैं। पंड्या ने 80 आईपीएल मैचों में 42 विकेट के अलावा 4 अर्धशतक की मदद से 1349 रन बनाए हैं।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रुणाल पंड्याभारतीय क्रिकेट टीमयूसुफ पठानइरफान पठान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या