भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथ में, दो दिग्गज की नियुक्ति पर बोले बीसीसीआई अध्यक्ष, 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण को प्रदेश ईकाई के प्रोजेक्ट ‘ विजन 2020’ की जिम्मेदारी सौंपी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2021 19:22 IST2021-11-17T19:20:15+5:302021-11-17T19:22:29+5:30

indian cricket team BCCI President Sourav Ganguly appointment Rahul Dravid and VVS Laxman former teammates | भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथ में, दो दिग्गज की नियुक्ति पर बोले बीसीसीआई अध्यक्ष, 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले

राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे।

Highlightsभारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं।मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है।मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिये यह करना चाहते हैं।

नई दिल्लीः अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय क्रिकेट के दो प्रभावी पदों पर नियुक्ति के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जबकि लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख होंगे।

 

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण को प्रदेश ईकाई के प्रोजेक्ट ‘ विजन 2020’ की जिम्मेदारी सौंपी थी। गांगुली ने कहा ,‘मैं बहुत खुश हूं कि मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। भारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं।’ द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले और भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे।

यह पूछने पर कि दोनों को राजी करना कितना मुश्किल था, गांगुली ने कहा ,‘उन्हें कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है और वे तैयार हो गए। हमें दोनों की नियुक्ति की खुशी है और भारतीय क्रिकेट अब सुरक्षित हाथों में है। मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिये यह करना चाहते हैं।’

गांगुली ने कहा कि एनसीए प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण के आने से बहुत फर्क पैदा होगा क्योंकि वह बेहतरीन इंसान है और भारतीय क्रिकेट में उनका कद बहुत ऊंचा है । उन्होंने कहा ,‘‘ लक्ष्मण की प्रतिबद्धता की वजह से उनका चयन होगा । उसके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है ।भारतीय क्रिकेट में उसका कद बहुत ऊंचा है ।

राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे।’’ गांगुली ने कहा कि लक्ष्मण ने इस पद के लिये सनराइजर्स हैदरबाद के लिये आईपीएल में मेंटर के तौर पर अनुबंध और कमेंट्री के करार के अलावा विभिन्न संगठनों के लिये कॉलम लिखना भी छोड़ दिया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह अगले तीन साल के लिये हैदराबाद से बेंगलुरू शिफ्ट हो रहा है ताकि भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके ।यह उल्लेखनीय है । उसकी कमाई कम हो जायेगी लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हुआ। उसकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट करेंगे । उसके बच्चे अब बेंगलुरू में पढेंगे और परिवार के लिये नये माहौल में ढलना काफी बड़ा बदलाव होगा । जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिये समर्पित नहीं हो, यह करना आसान नहीं होता ।’’ 

Open in app