IND vs PAK Highlights Video: गत चैम्पियन भारत ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हराया।
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तेजी से टीम को अच्छी शुरुआत दी, शेफाली 29 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुई और स्मृति मांधना ने 31 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली
इसके बाद दयालन हेमलता ने 11 गेंदों में 14 रन जोड़े, इसके बाद क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी ने मैच को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई, टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन बनाए
भारतीय पारी में कुल 18 चौके और 1 छक्का लगा, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदशन किया, भारत के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 19.2 ओवर में 108 रन पर समेट दिया।