IND vs WI: विराट कोहली ने टीम इंडिया की दमदार जीत के बावजूद जताई इस बात को लेकर चिंता, कहा, 'सुधार की जरूरत'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विशाखापत्तनम वनडे में टीम इंडिया की जीत के बाद भी जताई इस बात की लेकर चिंता

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 19, 2019 10:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने जीत के बाद की रोहित, राहुल की बैटिंग की तारीफकोहली ने कहा कि टीम इंडिया के लिए 40-50 अतिरिक्त रन बटोरना रहा फायदेमंद

रोहित शर्मा और केएल राहुल के शानदार शतकों और कुलदीप यादव की हैट-ट्रिक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में 107 रन से हरा दिया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद 50 ओवरों में 387/5 का स्कोर बनाया और जवाब में वेस्टइंडीज को 280 के स्कोर पर समेट दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 

इस शानदार जीत के बावजूद कप्तान कोहली ने पिछले दो मैचों के दौरान भारत की खराब फील्डिंग पर चिंता जताई और कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है।  

कोहली ने जताई खराब फील्डिंग पर चिंता

वेस्टइंडीज पर जीत के बाद कोहली ने कहा, 'रिव्यू को हमेशा कप्तान और विकेटकीपर पर छोड़ा जाता है। हमने जिस तरह से रिव्यू लिए उसे लेकर खुश नहीं हूं। हमें बेहतर फील्डिंग करने की आवश्यकता है, हम इस तरह से कैच नहीं छोड़ सकते। हमें मानदंड बरकरार रखने की जरूरत है। हम दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीमों में से एक हैं।'

कोहली ने रोहित और राहुल की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, '40-50 रन अतिरिक्त बनाना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि आप विपक्षी टीम को खेल से बाहर करना चाहते हैं। रोहित और केएल शानदार थे, ओपनिंग साझेदारी ने इसे बनाने का काम किया। श्रेयस और ऋषभ, जिस तरह से वे खेले, शानदार था।'

रोहित, राहुल और कुलदीप के कमाल से जीता भारत

भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा की 159 और केएल राहुल की 102 रन की शतकीय पारियों और निचले क्रम में श्रेयस अय्यर की 53 और ऋषभ पंत की 39 रन की तेज पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में कुलदीप यादव की हैट-ट्रिक और मोहम्मद शमी के 3 विकेट की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 43.3 ओवरों में 280 के स्कोर पर समेटते हुए मैच 107 रन से जीत लिया। विंडीज के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए। कुलदीप यादव वनडे में दो हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माकेएल राहुलकुलदीप यादवमोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या