नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 272 रनों की सबसे बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पृथ्वी शॉ और रवींद्र जडेजा सहित गेंदबाजों की जम कर प्रशंसा की। कोहली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड और भारत की परिस्थितियों में बड़ा अंतर है और इसका फायदा मिलता है।
कोहली ने कहा, 'हम जानते थे कि हम जब वापस (भारत) लौटेंगे और जैसी हमारी टीम है, हम इन परिस्थितियों में हावी रहेंगे। हमारे खिलाड़ी समझते हैं कि इन हालात में कैसे खेलना है और वे शानदार रहे।'
कोहली ने कहा कि भारत और इंग्लैंड की परिस्थितियों की तुलना नहीं करनी चाहिए। कोहली के अनुसार इंग्लैंड में हालात कुछ ऐसे होते हैं जो वे और दूसरे खिलाड़ी हर दिन नहीं देखते। बता दें कि भारत ने राजकोट टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 649 रन बनाये। जवाब में कैरेबियाई टीम पहली बारी में 181 और फिर दूसरी पारी में मैच के तीसरे ही दिन 196 रनों पर सिमट गई। भारत इस जीत के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
इस शानदार जीत के बावजूद हालांकि कोहली ने कहा कि उनकी टीम को कई मामलों में और सुधार की जरूरत है। कोहली ने कहा, 'हमें अब भी सुधार चाहिए और विपक्षी टीम पर ध्यान देने की जरूरत हमें नहीं है।'
कोहली ने पृथ्वी शॉ और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं खास तौर पर पृथ्वी और जड्डू (रवींद्र जडेजा) के लिए बहुत खुश हूं। पृथ्वी ने अपने डेब्यू में ही जो प्रभाव छोड़ा, वह शानदार रहा। परिस्थितियां आसान हो या मुश्किल आपको वहां जाकर अपना प्रभाव दिखाना होता है। उस लड़के ने दिखाया कि उसमें अलग प्रतिभा है और इसलिए ही उसे भारतीय टीम में इतनी जल्दी मौका मिला। उसने इस मौका का भरपूर फायदा उठाया। कप्तान के तौर पर उसे मेरे लिए देखना उत्साहित करने वाला है।'
भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'अगर आप पहली पारी को देखें तो मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने अच्छा किया। स्पिन गेंदबाज शानदार रहे। कुलदीप दूसरी पारी में शानदार रहे जबकि पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने छाप छोड़ी।'
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी वनडे 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।