Ind vs WI: विराट कोहली का ये टी20 रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन दूर हैं रोहित शर्मा, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी मौका

Rohit Sharma: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ने से महज 11 रन दूर हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 06, 2018 4:23 PM

Open in App

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जब मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में उतरेंगे तो उनकी नजरें विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी। भारतीय टीम कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। 

सोमवार को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने सिर्फ 26 पारियों में अपने 1000 टी20 रन पूरे करते हुए विराट कोहली (27 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया में सबसे तेजी से ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज बने थे। 

अब विंडीज के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 में भी विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड पर खतरा होगा। अभी भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने अब तक 62 मैचों में 2102 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम अब तक 85 मैचों में 2092 रन हैं।

रोहित को विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत है। ऐसे में रोहित के पास दूसरे टी20 के दौरान कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। 

दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिन्होंने अब तक 75 मैचों में 2271 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस समय सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। रोहित को दुनिया में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 180 रन की जरूरत है और इसके लिए उनके पास दो मैचों का मौका है।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम मंगलवार को दूसरे टी20 में विंडीज से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (एकाना) स्टेडियम में उतरेगी। 

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या