Ind vs WI: पृथ्वी शॉ करेंगे राजकोट टेस्ट से डेब्यू, टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की 12 सदस्यीय टीम

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से अपना डेब्यू करेंगे, राजकोट टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2018 12:39 IST

Open in App

राजकोट, 03 सितंबर: भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से राजकोट में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत ने अपनी 12 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है, जो राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू करेंगे।

लेकिन इस घोषित 12 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से अपना डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी तीनों को ही जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तीन स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और उमेश यादव को शामिल किया गया है जबकि शार्दुल ठाकुर को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। 

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ करेंगे टेस्ट डेब्यू

18 वर्षीय पृथ्वी शॉ इंग्लैंड दौरे पर आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब धवन के इस सीरीज से बाहर होने से पृथ्वी शॉ केएल राहुल के साथ टेस्ट ओपनर की भूमिका निभाएंगे। 

पृथ्वी शॉ हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए 8 रन ही बना  पाए थे जबकि मयंक अग्रवाल ने 90 रन की पारी खेली थी। लेकिन मयंक की तरह ही पृथ्वी शॉ का पिछले 24 महीनों का शानदार प्रदर्शन अब उनकी टेस्ट टीम में जगह की वजह बन गया है।

पृथ्वी शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 56.72 की औसत और 76.69 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 1418 रनरन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम रणजी डेब्यू में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है जबकि वह दलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने पिछले साल सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में और दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा। विंडीज टीम 2014 में दौरा अधूरा छोड़कर जाने के बाद से पहली बार भारत के दौरे पर आई है।

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित 12 सदस्यीय भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजपृथ्वी शॉमयंक अग्रवालविराट कोहलीकुलदीप यादवहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या