नवदीप सैनी ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू करते हुए नया इतिहास रच दिया। इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट झटकते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
दिल्ली के इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के फ्लोरिडा में खेले गए पहले मैच में अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत की 4 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया।
डेब्यू मैच में पहले ही ओवर में झटके दो विकेट
सैनी ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट अपनी चौथी ही गेंद पर निकोलस पूरन को ऋषभ पंत के हाथों आउट करते हुए ले लिया था। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने शिमरोन हेटमायेर को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया।
इसके साथ ही नवदीप सैनी अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू में ये कमाल किया था।
सैनी का कमाल इसके बाद भी जारी रहा और उन्होंने अपने स्पैल के आखिरी और वेस्टइंडीज पारी का 20वां ओवर मेडन फेंका और इस ओवर में 49 रन बनाने वाले कीरोन पोलार्ड का विकेट भी झटक लिया।
नवदीप सैनी ने पहले ही मैच में रचा इतिहास
इसके साथ ही नवदीप सैनी टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में पारी का 20वां ओवर मेडेन फेंकने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले न्यूजीलैंड जीतन पटेल, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ने ये कारनाम किया था।
लेकिन इनमें से सिर्फ नवदीप सैना और जनक प्रकाश ने ही ये उपलब्धि अपने डेब्यू मैच में हासिल की है।
टी20 इंटरनेशनल में 20वां ओवर मेडेन फेंकने वाले गेंदबाज
जीतन पटेल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, 2008मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) vs ऑस्ट्रेलिया, 2010जनक प्रकाश (सिंगापुर) vs कतर, 2019नवदीप सैनी (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2019*
नवदीप सैनी को उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। नवदीप सैनी की दमदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 95/9 के स्कोर पर रोकने के बाद 17.2 ओवर में ही मैच 4 विकेट से जीत लिया।
सैनी बने टी20 डेब्यू में मैन ऑफ मैच जीतने वाले छठे भारतीय
नवदीप सैनी ने इस मैच में मैन ऑफ मैच जीता और वह टी20 डेब्यू में मैन ऑफ मैच बनने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए।
भारत के लिए टी20 डेब्यू में मैन ऑफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक vs दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग, 2006प्रज्ञान ओझा vs बांग्लादेश, ट्रेंट बोल्ट, 2009सुब्रमण्यम बद्रीनाथ vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2011अक्षर पटेल vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2015बरिंदर सरन vs जिम्बाब्वे, हरारे 2016नवदीप सैनी vs वेस्टइंडीज, लॉडेरहिल, 2019*