नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट हासिल करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5-5 विकेट झटकने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। कुलदीप के करियर का ये चौथा टेस्ट है।
राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में केवल एक विकेट झटकने वाले कुलदीप ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये। किसी टेस्ट पारी में भी कुलदीप ने पहली बार पांच विकेट झटके हैं। इससे पहले कुलदीप ने इसी साल जुलाई में नॉटिंघम वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वहीं, टी20 में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कुलदीप ने इंग्लैंड के ही खिलाफ इसी जुलाई में किया किया था। कुलदीप ने तब 24 देकर 5 विकेट झटके थे।
कुलदीप ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कीरन पॉवेल (83), शाई होप (17), शिमरोन हेटमायेर (11), सुनील एम्ब्रिस (0) और रोस्टन चेज (20) का विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज पर इस टेस्ट में पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।
कुलदीप का खास रिकॉर्ड
बतौर भारतीय कुलदीप से पहले तीनों फॉर्मेट की एक ही पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम था। विश्व क्रिकेट की बात करें को यह कारनामा सबसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने किया था। इसके बाद श्रीलंका के अजंता मेंडिस, पाकिस्तान के उमर गुल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर भी ये कारनामा कर चुके हैं।
बता दें कि राजकोट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 649 रन बनाए और पारी समाप्ति की घोषणा की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी 139 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाए।
इसके जवाब में अश्विन (37/4) की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम खेल के तीसरे दिन लंच से पहले 181 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने भी इस पारी में दो विकेट झटके। कैरेबियाई टीम इस टेस्ट में पारी की हार के करीब है और ये खबर लिखे जाने तक 185 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है।