India vs West Indies: पुजारा और उमेश बाहर, वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार जाएंगे जायसवाल और मुकेश, देखें टेस्ट और वनडे टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 23, 2023 15:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देअंजिक्य रहाणे को टेस्ट टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

India vs West Indies: भारतीय टीम में बदलाव शुरू हो गया है। 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया। लगातार दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद बीसीसीआई ने युवाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। 

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अंजिक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अनुभवी मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत बनाम वेस्टइंडीजः देखें शेयडूल-

12- 16 जुलाई, पहला टेस्ट विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका

20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद।

27 जुलाई,  पहला वनडे केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

29 जुलाई, दूसरा वनडे केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

01 अगस्त, तीसरा वनडे, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद।

03 अगस्त, पहला टी20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद

06 अगस्त, दूसरा टी20 मैच, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

08 अगस्त, तीसरा टी20 मैच, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

12 अगस्त, चौथा टी20 मैच, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

13 अगस्त, 5वां टी20 मैच, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा।

भारतीय क्रिकेट टीम 2023 . 25 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और अगले दो साल में आस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट डोमिनिका (12 से 16 जुलाई) और त्रिनिदाद (20 से 24 जुलाई) में खेलेगी।

भारत पिछले दो चक्र में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा लेकिन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से हार गया था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इसके बाद जनवरी फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा।

फिर बांग्लादेश से सितंबर अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आयेगी। भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।

टॅग्स :टीम इंडियाबीसीसीआईवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या