टीम इंडिया के लिए डेब्यू को तैयार क्रुनाल पंड्या का बयान, 'मैं धोनी जैसा बनना चाहता हूं'

Krunal Pandya: भारत के लिए डेब्यू को तैयार हार्दिक पंडया के बड़े भाई क्रुनाल पंड्या ने कहा है वह धोनी के फैन हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 02, 2018 4:46 PM

Open in App

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर:हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुनाल पंड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 नवंबर को कोलकाता में खेले जाने वाले टी20 मैच से भारत के लिए डेब्यू के लिए तैयार हैं। हार्दिक एशिया कप में लगी चोट की वजह से 2018 के बाकी महीनों में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनके बड़े भाई क्रुनाल अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिन्हें विंडीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। 

27 वर्षीय क्रुनाल पंड्या को पिछले तीन सालों के दौरान आईपीएल में मुंबई इंडियंस, बड़ौदा और भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। क्रुनाल को पहली बार जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब क्रुनाल का विंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू करना तय है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में क्रुनाल ने कहा कि वह धोनी के बड़े फैन हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में अपने डेब्यू की बात को लेकर उत्साहित  क्रुनाल को इस साल जून में भारतीय टीम के साथ एक हफ्ता बिताने का मौका मिला था। 

उन्होंने कहा, 'मैं वहां बहुत कम समय के लिए था। मैं वहां इंडिया ए टीम के साथ था, जिसके बाद मुझे भारतीय टीम से जुड़ने का मौका मिला। मैंने उन छह दिनों के दौरान माही भाई (एमएस धोनी) को करीब से देखा। मैंने खुद से कहा कि मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं। जिस तरह वह खुद को पेश करते हैं, उनकी सादगी, सभ्यता, उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन वह बहुत ही विनम्र हैं।'

क्रुनाल ने इंडिया ए के कोच राहुल और महान क्रिकेटर रहे राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने द्रविड़ से काफी कुछ सीखा है। क्रुनाल ने कहा, 'द्रविड़ की सलाह से बहुत मदद मिली है। उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर आपको निरंतर प्रदर्शन करना है को आपको  अपना नैसर्गिक खेल खेलने के बजाय परिस्थिति के मुताबिक खेलना होगा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं खुद को बड़े शॉट खेलने के लिए प्रेरित करता रहूं क्योंकि मुझमें ये काबिलियत है।'

क्रुनाल ने अपने भाई हार्दिक के साथ टीम इंडिया के लिए खेलने की इच्छा जताते हुए कहा, 'वास्तव में ये आदर्श स्थिति होती अगर हार्दिक भी भारतीय टीम में होता। ये एक सपना है कि भविष्य में हम दोनों भारत के लिए साथ में खेलें, जैसा कि हम मुंबई इंडियंस के लिए करते हैं। बचपन से हमने अपनी सारी क्रिकेट एक साथ खेली हैं।'

टॅग्स :क्रुनाल पंड्याएमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजहार्दिक पंड्याराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या