पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने दिखाया दम, बोले- आलोचनाओं पर नहीं देता ध्यान

रहाणे पहले टेस्ट मैच से पूर्व खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने भारत की 318 रन से जीत में 81 और 102 रन बनाकर आलोचनाओं को करारा जवाब दिया।

By भाषा | Updated: August 27, 2019 13:19 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले दो साल में शतक नहीं लगा पाने के लिए हो रही आलोचनाओं को नजरअंदाज करने के लिये उन्होंने अच्छे प्रयास किये। रहाणे पहले टेस्ट मैच से पूर्व खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने भारत की 318 रन से जीत में 81 और 102 रन बनाकर आलोचनाओं को करारा जवाब दिया।

रहाणे ने बीसीसीआई़.टीवी पर मुंबई के अपने साथी रोहित शर्मा से कहा, ‘‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दूं। ये अवांछित चीजें हैं जिन पर मेरा नियंत्रण नहीं हे। जब आप शतक लगाते हो आपको हमेशा खुशी होती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं क्योंकि मैंने शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शतक लगाने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना जरूरी था। ’’ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से जमैका में खेला जाएगा।

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या