IND vs WI: क्रिस गेल 300वां वनडे खेल रचेंगे नया इतिहास, दूसरे वनडे में लारा के 'दो रिकॉर्ड' तोड़ने का मौका

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के पास भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 11, 2019 12:48 PM2019-08-11T12:48:15+5:302019-08-11T12:48:15+5:30

India vs West Indies: Chris Gayle set to play 300 ODIs, on verge of breaking Brian Lara record | IND vs WI: क्रिस गेल 300वां वनडे खेल रचेंगे नया इतिहास, दूसरे वनडे में लारा के 'दो रिकॉर्ड' तोड़ने का मौका

क्रिस गेल के पास लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsक्रिस गेल दूसरे वनडे में उतरने के साथ ही 300 वनडे खेलने वाले बनेंगे वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ीगेल के पास वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौकागेल ने अब तक 299 वनडे में 10397 रन बनाए हैं, लारा के नाम 10405 रन हैं दर्ज

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ गयाना में वर्षा के कारण रद्द हुए पहले वनडे में 30 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे के दौरान गेल के पास दो नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

पहले वनडे के दौरान गेल ब्रायन लारा के 295 वनडे खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 296 वनडे मैचों के साथ वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बन गए थे। 

गेल के पास 300 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाने का मौका

अब गेल अगर रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में खेलते हैं तो वह 300 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, अभी वह 299 वनडे के साथ महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। कुल मिलाकर गेल ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 21वें क्रिकेटर बन जाएंगे।

लारा के रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से 9 रन दूर हैं गेल

क्रिस गेल के पास दूसरे वनडे के दौरान ब्रायन लारा को पीछे छो़ड़ते हुए वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा। लारा के 10405 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से गेल महज 9 रन दूर हैं और उन्होंने अब तक 299 वनडे में 10397 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ क्रिस गेल का रिकॉर्ड

गेल का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावशाली नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 39 मैचों में 32.07 की औसत से 1251 रन बनाए हैं, जो उनके करियर की औसत 37.80 से कम है। 

उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में चार शतक बनाए हैं। लेकिन भारत के खिलाफ उनका आखिरी अर्धशतक जून 2009 में बना था, जबकि आखिरी शतक 2006 में बना था।

Open in app