IPL 2024: सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम, जानिए दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन है मौजूद

हर साल के आईपीएल में कुछ रिकॉर्ड्स बनते हैं और कुछ टूटते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 229 पारियों में 7 शतक जड़े हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 17, 2024 05:47 PM2024-03-17T17:47:03+5:302024-03-17T17:48:16+5:30

IPL Virat Kohli has the record for most centuries chris gayle jos buttler | IPL 2024: सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम, जानिए दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन है मौजूद

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज विराट कोहली के नामकोहली ने 229 पारियों में 7 शतक जड़े हैंइसके बाद क्रिस गेल ने 141 पारियों में 6 शतक जड़े हैं

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन  शुक्रवार 22 मार्च से शुरू हो रहा है।  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी। बीसीसीआई के अनुसार, 17 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगे। बाकी का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।

हर साल के आईपीएल में कुछ रिकॉर्ड्स बनते हैं और कुछ टूटते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 229 पारियों में 7 शतक जड़े हैं। इसके बाद क्रिस गेल ने 141 पारियों में 6 शतक जड़े हैं। जोस बटलर ने 95 पारियों में 5 और डेविड वार्नर (176 पारी), केएल राहुल (109 पारी), शेन वॉटसन (141 पारी) में 4 शतक जड़े हैं।

7 - विराट कोहली (229 पारी)
6 - क्रिस गेल (141 पारी)
5 - जोस बटलर (95 पारी)
4 - डेविड वार्नर (176 पारी), केएल राहुल (109 पारी), शेन वॉटसन (141 पारी)

इसके अलावा विराट कोहली ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 237 मुकाबले खेलने के साथ 50 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अभी कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन के साथ संयुक्त तौर पर नंबर-1 पर काबिज हैं।

साल 2016 के आईपीएल में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से आग लगा दी थी। इस सीजन को विराट के धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि इस सीजन भी कोहली अपनी टीम आरसीबी को जीत नहीं दिला सके थे। विराट कोहली ने उस साल अपनी टीम के लिए 16 मैच खेले और 81.08 की औसत से 973 रन बनाए।  उन्होंने एक ही सीजन में चार शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे।

Open in app