Virat Kohli: टी-20 में नौवां शतक जड़कर विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, अब बस बाबर आजम और क्रिस गेल से पीछे, ये अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया

विराट कोहली ने आईपीएल में 8 शतकों के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी-20 में एक शतक लगाया है। इस तरह से कोहली टी-20 में शतकों की कुल संख्या 9 हो गई है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक शतकों की सूची में कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 7, 2024 12:47 PM2024-04-07T12:47:10+5:302024-04-07T12:49:31+5:30

Virat Kohli 8th IPL hundred Most Century in T20 Cricket Babar Azam Chris Gayle | Virat Kohli: टी-20 में नौवां शतक जड़कर विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, अब बस बाबर आजम और क्रिस गेल से पीछे, ये अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया

कोहली के टी-20 में शतकों की कुल संख्या 9 हो गई है

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने इस सीजन का पहला और अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़ाउन्होंने 72 गेंद में 113 रन बनायेकोहली के टी-20 में शतकों की कुल संख्या 9 हो गई है

Virat Kohli, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने इस सीजन का पहला और अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़ा। कोहली ने अपनी पारी में शानदार पुल और फ्लिक लगाये । उन्होंने 72 गेंद में 113 रन बनाये और अब तक टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों का 38 प्रतिशत उन्हीं के बल्ले से निकला है । कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। इस शतक की मदद से IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

8- विराट कोहली

6- क्रिस गेल

5- जोस बटलर

4- केएल राहुल

4- डेविड वार्नर

4- शेन वॉटसन

विराट कोहली ने आईपीएल में 8 शतकों के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी-20 में एक शतक लगाया है। इस तरह से कोहली के टी-20 में शतकों की कुल संख्या 9 हो गई है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक शतकों की सूची में कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे 11 शतकों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम और 22 शतकों के साथ क्रिस गेल हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

क्रिस गेल- 22

बाबर आजम- 11

विराट कोहली- 9

माइकल क्लिंगर - 8

डेविड वार्नर- 8

विराट कोहली ने 72 गेंद में 113 रन बनाये जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक है। हालांकि उनकी पारी पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा करके फॉर्म में लौटे जोस बटलर की पारी भारी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। अपना सौवां आईपीएल मैच खेल रहे बटलर ने यादगार पारी खेलकर आरसीबी के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Open in app