Ind Vs West Indies: टेस्ट डेब्यू की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ को रहाणे ने दी ये खास सलाह

रहाणे ने यह नहीं कहा कि पृथ्वी और मयंक अग्रवाल में से कौन राजकोट में केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करेगा।

By भाषा | Updated: October 2, 2018 19:20 IST2018-10-02T19:20:33+5:302018-10-02T19:20:33+5:30

india vs west indies ajinkya rahane says prithvi shaw should bat just like he does for mumbai and india a | Ind Vs West Indies: टेस्ट डेब्यू की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ को रहाणे ने दी ये खास सलाह

पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो)

राजकोट, 2 अक्तूबर: भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ को अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली को ही जारी रखना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'मुझे शॉ के लिये खुशी है। मैने उसे करियर की शुरूआत से देखा है। हम साथ में अभ्यास करते थे। वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज है और भारत ए के लिये अच्छा खेलने का उसे फल मिला है।' 

रहाणे ने यह नहीं कहा कि पृथ्वी और मयंक अग्रवाल में से कौन राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करेगा। 

रहाणे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा लेकिन कोई दबाव नहीं है। हर किसी को खुलकर खेलने का मौका है। मैं उसे शुभकामना देता हूं और मुझे यकीन है कि वह अच्छा खेलेगा। मैं चाहता हूं कि वह उसी तरह खेले जैसे मुंबई और भारत-ए के लिये खेलता है।' 

इंग्लैंड दौरे की नाकामी के बाद रहाणे ने विजय हजारे ट्राफी में बड़ौदा, कर्नाटक और रेलवे पर मुंबई को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले उन्हें अच्छा मैच अभ्यास मिल गया है ।

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड से आने के बाद मेरा लक्ष्य मुंबई के लिये अच्छा प्रदर्शन करना था ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले अच्छा अभ्यास मिल सके।' 

उन्होंने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि घरेलू मैच हो या अंतरराष्ट्रीय या फिर अभ्यास मैच, सभी के अलग तरह के दबाव होते हैं और इससे मुझे तैयारी में मदद मिली। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं आगे भी लय कायम रखना चाहता हूं।'

Open in app