IND Vs WI 3rd T20: चेन्नई में भारत की रोमांचक जीत, टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

By विनीत कुमार | Updated: November 11, 2018 16:20 IST

Open in App

नई दिल्ली:  भारत ने चेन्नई में खेले गये तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। भारत के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 62 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। धवन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए और तब भारत को जीत के लिए 1 रनों की जरूरत थी। हालांकि, मनीष पाण्डेय ने कोई गलती नहीं करते हुए भारत को जीत दिला दी। 

धवन के अलावा ऋषभ पंत ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेली। धवन और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीत का आधार तैयार किया। रोहित शर्मा 4 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरण ने दमदार अर्धशतक लगाया।

निकोलस ने 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाये। इस दौरान निकोलस ने 4 छक्के और 4 चौके लगाये। उन्हें डेरेन ब्रावो का अच्छा साथ मिला। ब्रावो ने 37 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाये। ब्रावो ने 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े। निकोलस और ब्रावो के बीच चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके। एक सफलता वॉशिंगटन सुंदर को मिली।

भारत इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। वेस्टइंडीज की टीम की की कोशिश इस खराब दौरे का जीत के साथ समापन करने की होगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: शाई होप, शिमरोन हेटमायर, डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), निकोलस पूरण, कीरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फाबियान एलेन, कीमो पॉल, खेरी पियरे, ओशाने थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माशिखर धवनभुवनेश्वर कुमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या