IND vs WI: नवदीप सैनी ने किया वनडे डेब्यू, जानें भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मिला मौका

India vs West Indies, 3rd ODI, Playing XI: भारतीय टीम ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2019 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव, सैनी का डेब्यूवेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे हारने वाली टीम में नहीं किया कोई बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को कटक में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपने वनडे डेब्यू का मौका मिला है। नवदीप सैनी को दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। 

सैनी ने अब तक भारत के लिए 5 टी20 मैचों में 6 विकेट लिए हैं और उन्होंने अपना टी20 डेब्यू इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। सैनी के अलावा भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।   

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विराट कोहली ने तीन मैचों की इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता।

वहीं सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही वेस्टइंडीज टीम ने विशाखापत्तनम वनडे 107 रन से गंवाने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (W), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, शाई होप (W), शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (C), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजनवदीप सैनीविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या