India vs West Indies 2023: क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा, देखें टीम में कौन-कौन शामिल

India vs West Indies 2023: सीरीज का शुरुआती टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 14:09 IST2023-06-30T14:08:15+5:302023-06-30T14:09:02+5:30

India vs West Indies 2023 Kraigg Brathwaite leadership 18-member team announced see who is included in team | India vs West Indies 2023: क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा, देखें टीम में कौन-कौन शामिल

file photo

Highlightsशिविर एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा और टीम नौ जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी।वेस्टइंडीज की टीम नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में रहेगी।तैयारी शिविर के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

India vs West Indies 2023: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने  शुक्रवार को यहां  टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। शिविर एंटीगुआ के सीसीजी में शुरू होगा और टीम नौ जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी।

सीरीज का शुरुआती टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुरू होगी। वेस्टइंडीज की टीम नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में रहेगी।

सीडब्ल्यूआई के ट्विटर पर लिखा, ‘सीडब्ल्यूआई पुरुष चयन पैनल ने आज कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत के दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले तैयारी शिविर के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।’ वेस्टइंडीज इस समय आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में खेल रहा है, इसलिए शिविर में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होगे। जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और काइल मायर्स शिविर का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि केवम हॉज, एलिक अथनाज और जेयर मैकएलिस्टर नये चेहरे हैं।

टीम: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन।

 

Open in app