Ind vs WI: टी20 सीरीज के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है।

By सुमित राय | Published: November 28, 2019 10:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई ने पहले और तीसरे टी20 मैचों के स्थलों में अदला बदली करने की घोषणा की है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा।टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के स्थलों में अदला बदली करने की घोषणा की है।

नए कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा, जो पहले इसी दिन मुंबई में खेला जाना था। वहीं 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच अब मुंबई में आयोजित होगा। जबकि दूसरा टी20 मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ दिसंबर को तिरुवनन्तपुरम में होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, 'भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय जो कि पहले छह दिसंबर 2019 को मुंबई में होना था, अब हैदराबाद में होगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करेगा।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 दिसंबर 2019 को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।’’

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है और दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज का की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी और पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में आठ दिसंबर को और आखिरी टी20 मुंबई में 11 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी और पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमयग्राउंड
पहला टी20 मैच6 दिसंबरशाम 7 बजेराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
दूसरा टी20 मैच8 दिसंबरशाम 7 बजेग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच11 दिसंबरशाम 7 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमयग्राउंड
पहला वनडे मैच15 दिसंबरदोपहर 2 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम , चेपक, चेन्नई
दूसरा वनडे मैच18 दिसंबरदोपहर 2 बजेडॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच22 दिसंबरदोपहर 2 बजेबाराबती स्टेडियम, कटक

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, केदार जाधव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजवानखेड़े स्टेडियमक्रिकेट ग्राउंडबीसीसीआईजय शाहभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या