टी20 सीरीज में धमाल मचाएंगे, टीम इंडिया के ये तीन नए सितारे

वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी और दीपक हुड्डा को पहली बार टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2017 5:04 PM

Open in App

टीम इंडिया बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में जब पहले टी20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान वनडे की तरह ही एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में है। 

टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए तीन नए चेहरों को मौका दिया है। इनके नाम हैं वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी और दीपक हुड्डा। इन तीनों के इस सीरीज के दौरान भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू करने का मौका है। आइए जानें टीम इंडिया के इन तीन नए चेहरों के बारे में।

वॉशिंगटन सुंदरः तमिलनाडु के 18 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का नाम पहली बार सुर्खियों में इस साल आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने के दौरान आया था। सुंदर ने हाल ही में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और भारत के लिए वनडे खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में शुमार हो गए। सुंदर बाएं हाथ से बैटिंग करते है और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। सुंदर को टीम इंडिया का भविष्य का स्टार बताया जा रहा है। सुंदर अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 532 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट भी ले चुके हैं। 

बासिल थंपीः केरल के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए सबको अपनी प्रतिभा से हैरान किया। थंपी अब तक 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 271 रन बनाने के साथ ही 29 विकेट भी झटके हैं। साथ ही 35 टी20 मैचों में वह 37 विकेट झटक चुके हैं। 

दीपक हुड्डाः बड़ौदा के इस तेज-तर्रार बल्लेबाज ने 2014 में भारतीय अंडर-19 के लिए अपनी आक्रामक बैटिंग से तहलका मचा दिया था। 22 साल के हुड्डा को अपनी तूफानी बैटिंग के लिए 'हरिकेन' निकनेम मिला है। अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू में शतक जड़ने वाले वह स्नेहल पारिख के बाद बड़ौदा के दूसरे बल्लेबाज हैं। दीपक ने 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 151 रन बनाते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। दीपक को इसका इनाम भी मिला और 2016 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी 10 लाख की बेस प्राइज से 42 गुना ज्यादा 4.2 करोड़ में खरीदा था।

वॉशिंगटन, बासिल और दीपक का चयन भविष्य की टीम इंडिया तैयार करने के लिए किया गया है। अब ये देखना रोचक होगा कि इनमें से कौन अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलते हुए स्टार बन पाता है! 

टॅग्स :भारत vs श्रीलंका टी20 सीरीजवॉशिंगटन सुंदरबासिल थंपीदीपक हुड्डाभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या