Ind Vs SL: भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे श्रीलंकाई कप्तान चंडीमल, ICC ने लगाया दो मैच का बैन

इन बैन के कारण चंडीमल भारत (12 मार्च) के साथ-साथ 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 12, 2018 09:54 IST2018-03-12T09:30:24+5:302018-03-12T09:54:24+5:30

india vs sri lanka nidahas trophy 2018 dinesh chandimal suspended for two t20 match for slow over rate | Ind Vs SL: भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे श्रीलंकाई कप्तान चंडीमल, ICC ने लगाया दो मैच का बैन

दिनेश चंडीमल

कोलंबो, 12 मार्च: निदाहास ट्रॉफी-2018 के चौथे और अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम आज श्रीलंका का सामना करेगी। इस मैच में टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है तो उसके फाइनल आसान हो जाएगी। वहीं बांग्लादेश से मिली हार के बाग श्रीलंका के लिए भी यह मैच अहम है। हालांकि, इससे पहले ही मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर आईसीसी ने दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

इस वजह से चंडीमल भारत के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दरअसल, आईसीसी ने उन पर यह बैन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई टीम के धीमी गति से ओवर डालने के लिए लगाया है। साथ ही श्रीलंका के प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। आईसीसी के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने तय समय में 4 ओवर कम किए थे। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: भारत के सामने श्रीलंका से बदला लेने का मौका, रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का सबब)

इन बैन के कारण चंडीमल भारत (12 मार्च) के साथ-साथ 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह पर भी तय समय में 1 ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

गौरतलब है कि निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाग अगले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर वापसी की। ट्रॉफी का तीसरा मैच हैरान करने वाला रहा जहां बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए 215 रनों के लक्ष्य का पीछा किया श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी। इस सीरीज में तीन और मैच खेले जाने हैं जिसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी। फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। (और पढ़ें- वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल की धमाकेदार पारी, तोड़ डाला प्रेस बॉक्स का कांच)

Open in app