IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास, छोड़ा अश्विन और चहल को पीछे

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2020 08:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह ने छोड़ा अश्विन और चहल को पीछेबुमराह बने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे कामयाब गेंदबाज

टीम इंडिया ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 78 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। भारत की इस जीत के दौरान स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया इतिहास रच दिया। बुमराह ने इस मैच में 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया। 

बुमराह ने भारत के लिए टी20 में रचा नया इतिहास

इस विकेट के साथ ही वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। 

बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 53 पर पहुंचाते हुए अश्विन और चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 52-52 विकेट हैं। 

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी 78 रन से मात

टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पुणे में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को 78 रन से हराते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीतते हुए नए साल 2020 का आगाज शानदार अंदाज में किया। 

भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए और जवाब में श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर समेटते हुए जोरदार जीत हासिल की। 

श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, भारत के लिए नवदीप सैनी ने 3 जबकि शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए।

शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ मैच और नवदीप सैनी को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंकारविचंद्रन अश्विनयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या