INDvSA: फिर चमका विराट कोहली का बल्ला, तोड़ दिया लारा-द्रविड़ और डिविलियर्स का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में खेली 75 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 11:21 IST

Open in App

भारतीय टीम जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार गई। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए धवन के शतक (109) और कोहली (75) के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए, जिसके जवाब में वर्षा प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से जीत के लिए 28 ओवर में मिले 202 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 25.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 39 और हेनरिक क्लासेन ने 43 रन की नाबाद पारी खेली।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 75 रन की शानदार पारी खेली और भारत की हार के बावजूद कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए। कोहली इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं और अब तक दो शतक और एक अर्धशतक बनाए हैं। चौथे वनडे में कोहली ने 83 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। 

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली अपनी इस पारी के साथ ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। कोहली ने 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर 645 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली अब तक इस दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 679 रन बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 286 रन बनाए थे जबकि 4 वनडे मैचों में 393 रन बना चुके हैं

दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं। कोहली ने 2003-04 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 627 रन बनाने वाले ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली अब तक इस दक्षिम अफ्रीकी दौरे पर 679 रन बना चुके हैं। कोहली ने इस मामले में लारा के साथ-साथ बाली हैमंड (609) और रिकी पॉन्टिंग (587) को भी पीछे छोड़ा।

दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने अपनी 75 रन की पारी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कोहली अब तक इस सीरीज में 4 वनडे में 379 रन बना चुके हैं और उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 367 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने कोहली

विराट कोहली इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए वनड में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। अब कोहली के रनों की संख्या 203 वनडे में 9423 हो चुकी है और उन्होंने 9378 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या