भारतीय महिला टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना (135) की तूफानी पारी और वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 51) धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस फैसले को गलत साबित किया और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत व स्मृति मंदाना ने शानदार शुरुआत दी।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि अपने नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। स्मृति दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। हालांकि यह स्मृति के करियर का तीसरा शतक था। स्मृति ने अपनी इस शतकीय पारी के पहले पचास रन 64 गेंद में पूरे किए। इसके बाद 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 135 रन का पारी में स्मृति ने 14 चौके और 1 छक्के जड़े।
स्मृति मंदाना ने 129 गेंदों पर 135 रन की तूफानी पारी खेली। स्मृति ने पहले विकेट के लिए पूनम राउत के साथ 56 रन, दूसरे विकेट के लिए कप्तान मिताली राज के साथ 51 रन और तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 134 रनों की कमाल की साझेदारी की। स्मृति ने दो अर्धशतकीय और एक शतकीय साझेदारी की। ये वनडे मैच में उनके करियर का बेस्ट पारी रही।
स्मृति ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में होबार्ट ने लगाया था और 102 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था और नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 135 रन की पारी खेली और ये उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
स्मृति ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 34 वनडे मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके नाम पर तीन शतक हैं साथ ही उन्होंने 34.90 की औसत से कुल 1152 रन बनाए हैं। मुंबई की स्मृति बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और वो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती है्ं। भारतीय टीम के लिए खेलने से पहले वो इंडिया ग्रीन वूमेन टीम की तरफ से खेल चुकी हैं।