हसीन जहां विवाद से आगे बढ़े मोहम्मद शमी, मैदान पर बरपा रहे हैं कहर

पिछले साल अगस्त में टीम में वापसी करने वाले शमी अब तक 13 टेस्ट मैचो में 48 विकेट चटका चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 06, 2019 3:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देअक्टूबर 2018 में वनडे में टीम इंडिया में वापसी करने वाले शमी ने 20 वनडे मैचों में 38 विकेट लिए हैं। वशमी 43 टेस्ट मैचों में 158 विकेट और 70 वनडे मैच में 131 विकेट ले चुके हैं।

मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा द्वारा झटके गए नौ विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत के 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शमी (35 रन पर पांच विकेट) और जडेजा (87 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 63.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। शमी ने करियर में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

पिछले साल मार्च में हसीन जहां विवाद सामने आने के बाद शमी के रफ्तार पर जरा अंकुश जरूर पड़ा लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। शमी पहले की तुलना में अब और ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन 5 विकेट लिए जिसमें उन्होंने 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को बोल्ड मारा।

वापसी के बाद से मचा रहे हैं धमाल

पिछले साल अगस्त में टीम में वापसी करने वाले शमी अब तक 13 टेस्ट मैचो में 48 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी किया।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 16 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 16, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले तीन टेस्ट मैच में 11 जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए। 

अक्टूबर 2018 में वनडे में टीम इंडिया में वापसी करने वाले शमी ने 20 वनडे मैचों में 38 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने 5 मैचों में 15 विकेट लिए और  तीन बार 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाया।

अगर ओवरऑल करियर की बात करें तो शमी 43 टेस्ट मैचों में 158 विकेट और 70 वनडे मैच में 131 विकेट ले चुके हैं।

टॅग्स :मोहम्मद शमीभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या