भारत ने 7 विकटों से साउथ अफ्रीका को हराया, अय्यर ने खेली नाबाद शतकीय पारी, तो ईशान किशन ने जीता दिल

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक 102 गेंदों पूरा किया। वहीं अपने होम ग्राउंड में ईशान किशन ने दिल जीत लिया। उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Published: October 09, 2022 9:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देअपने होम ग्राउंड में ईशान किशन ने दिल जीता, उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन बनाएअय्यर ने नाबाद 113 (111 गेंद) रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए इस जीत के साथ भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला 1-1 से बराबरी की

रांची: भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकटों से हराकर पिछले मुकाबले का हिसाब किताब बराबर किया। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक 102 गेंदों पूरा किया।

वहीं अपने होम ग्राउंड में ईशान किशन ने दिल जीत लिया। उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन बनाए। वह महज 7 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में यह उनका तीसरा अर्धशतक था। उन्होंने नाबाद 113 (111 गेंद) रन बनाए। उनकी पारी में 15 चौके शामिल थे।  

रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए दूसरे वनडे में दोनों के बीच शतकीय पारी साझेदारी ने भारत को मजबूती दी। इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन 13 रन पर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल 28 रनों पर आउट हो गए। संज सैमसन ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

फॉर्टून, पर्नेल और कैगिसो रबाडा तीनों दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जबकि नॉर्त्जे महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.5 ओवर में 60 रन लुटाए और रबाडा ने भी 10 ओवर में 59 रन दिए।  

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 46वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला 1-1 से बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 278 रन बनाए थे।

मेहमान टीम की ओर से सर्वाधिक रन एडन मारक्रम ने बनाए। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स ने 74 (76 गेंद) रनों की पारी खेली। वही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देते हुए 3 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। 

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमवनडेईशान किशनश्रेयस अय्यर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या