India vs SA T20 Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान राहुल और कुलदीप टी20 सीरीज से बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान और उपकप्तान कौन...

India vs SA T20 Series: विकेटकीपर बल्लेबाज और इस सीरीज के उप कप्तान ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है। भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 8, 2022 18:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिये टीम तैयार करना होगा।  कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है।  दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या वापसी कर रहे हैं।

India vs SA T20 Series: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि भारतीय कप्तान लोकेश राहुल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मैच कल दिल्ली में है। इसके साथ ही कुलदीप यादव बाहर हो गए।

ऋषभ पंत अब भारत की अगुवाई करेंगे। राहुल आज शाम 5:00 बजे प्रेस करने वाले थे, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सके। पंत पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे हैं और इसलिए सभी की निगाहें उन पर होंगी। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली का नेतृत्व किया है। पता चला है कि रुतुराज गायकवाड़ अब गुरुवार को सीरीज के शुरुआती मैच में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे।

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल कमर की दाहिनी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। इसके साथ ही  कुलदीप यादव कल शाम नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए। चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान नामित किया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज और इस सीरीज के उप कप्तान ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है। भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिये टीम तैयार करना होगा।  

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया है। दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत अगर पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब होता है तो इतिहास रच देगा।

दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून को शुरू होगी, जिसका पहला मैच नई दिल्ली में है। बाकी मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून) , राजकोट (17 जून) और बेंगलुरु (19 जून) को खेले जायेंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। दर्शक सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

टीम इस प्रकार: रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। 

टॅग्स :केएल राहुलबीसीसीआईदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या