India vs SA 2nd T20I: दूसरा टी20 भी हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से बनाई बढ़त, क्लासेन ने बनाए 81 रन

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2022 10:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया था 149 रनों का लक्ष्यजिसे साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लियाभारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन देकर लिए 4 विकेट

कटक: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 4 विकटों से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन क्लासेन ने बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 46 गेंदों का सामना कर 81 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके लगाए। जबकि कप्तान बावुमा ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 

साउथ अफ्रीका के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (01) के रूप में खोया। इसके बाद ईशान किशन (34) और श्रेयस अय्यर (40) ने संभलकर खेला। लेकिन जैसे ही ईशान किशन आउट हुए तो इसके बाद कप्तान पंत (05), हार्दिक पांड्या (09) और अक्षर पटेल (10)  जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 

बाद में दिनेश कार्तिक (30) और हर्षल पटेल (12) ने बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 148 रनों तक पहुंचाया। नॉर्त्जे ने साउथ अफ्रीका की ओर से 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं रबाडा, पर्नेल, प्रिटोरियस और महाराज को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में भी भारत को मेहमान टीम से 7 विकटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब अगला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है। यह मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा। यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा। एक सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी टीम (भारत) सीरीज को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

 

टॅग्स :टी20टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या