टीम इंडिया ने रविवार को माउंट मैउंगानुई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराते हुए ये टी20 सीरीज 5-0 से जीत ली।
भारत से जीत के लिए मिले 164 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 60 और केएल राहुल ने 45 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 53 और टिम सेफर्ट ने 50 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा और चौथा टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।