IND vs NZ: अविश्वसनीय कैच पर बोले रवींद्र जडेजा, 'मैंने हाथ ऊपर उठाया और गेंद मेरे हाथों में अटक गई'

Ravindra Jadeja: किवी खिलाड़ी नील वैगनर का शानदार कैच लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।

By भाषा | Published: March 01, 2020 1:25 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 235 रन पर सिमट गईरवींद्र जडेजा ने दो विकेट लेने के अलावा लपका वैगनर का शानदार कैच

क्राइस्टचर्च: स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी।

जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएंगे। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’’

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की। भाषा सुधीर सुधीर

टॅग्स :रवींंद्र जडेजानील वैगनरभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या