Neil Wagner Retires 2024: 64 मैच, 260 विकेट, 874 रन, 94 चौके और 36 छक्के, 9 बार 5 विकेट लेने का कारनामा, भारत के खिलाफ 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने...

Neil Wagner Retires 2024: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वैगनर ने 64 टेस्ट मैच खेले। 37 की औसत से 260 विकेट लिए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 27, 2024 12:15 PM2024-02-27T12:15:57+5:302024-02-27T12:17:29+5:30

Neil Wagner retires from international cricket 64 matches 260 wickets 874 runs 94 fours 36 sixes taking 5 wickets 9 times played important role in winning World Test Championship title against India in 2022 | Neil Wagner Retires 2024: 64 मैच, 260 विकेट, 874 रन, 94 चौके और 36 छक्के, 9 बार 5 विकेट लेने का कारनामा, भारत के खिलाफ 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने...

file photo

googleNewsNext
Highlightsक्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिया जाएगा।वेलिंगटन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।भारत के खिलाफ 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Neil Wagner Retires 2024: न्यूजीलैंड के आक्रामक तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। नील ने 64 टेस्ट मैच में 260 विकेट लिए। 874 रन बनाए और इस दौरान 94 चौके और 36 छक्के लगाए। नील ने 9 बार 5 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 12 साल पुराना टेस्ट करियर खत्म हो गया है। 37 वर्षीय वैगनर ने यह निर्णय तब लिया, जब उन्हें सूचित किया गया कि वह गुरुवार (29 फरवरी) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। अब उन्हें क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं थी और उन्होंने पांच दिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

वैगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तथा वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वैगनर ने जो 64 टेस्ट मैच खेले उनमें से न्यूजीलैंड ने 34 में जीत दर्ज की।

वैगनर 2008 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे और उन्होंने ओटैगो प्रांत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। वैगनर का यादगार प्रदर्शन पिछले साल बेसिन रिजर्व में रहा जब उन्होंने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड पर एक रन से जीत दिलाई थी। वैगनर ने तब 62 रन देकर चार विकेट लिए थे जिनमें जेम्स एंडरसन का अंतिम विकेट भी शामिल है।

वैगनर ने मंगलवार को कहा,‘‘यह सप्ताह भावनात्मक रहा। उस चीज से दूर जाना आसान नहीं होता है जिसने आपको इतना कुछ दिया हो लेकिन अब दूसरों को मौका देने और टीम को आगे बढ़ाने का समय है। मैंने न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के प्रत्येक पल का पूरा लुत्फ उठाया तथा हमने टीम के रूप में जो कुछ हासिल किया उस पर मुझे गर्व है।’’

Open in app